Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsElection Preparations Reviewed by DC Karn Satyarthi Ahead of 2024 Assembly Polls

निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें: डीसी

गुमला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने सभी कोषांगों को निर्देश दिए कि वे मतदान संबंधी कार्यों में लापरवाही न बरतें और आवश्यक सुविधाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 5 Nov 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

गुमला, संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव -2024 के निमित गठित किए गए एएमएफ सेल के कार्यों के अलावे अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। डीसी ने समीक्षा में सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। साथ ही कलस्टर, मतदान केंद्रवार मूलभत सुविधाएं (एएमएफ),मतदान केंद्रवार रूट चार्ट व मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सभी प्रखंडों के बीडीओ वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहें। डीसी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत बने क्लस्टरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।के साथ ही उन्होंने चिन्हित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करने और आवश्यकताओं को देखते हुए नए इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम बनाने का भी प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। बैठक में सभी कोषांगों के संबंधित नोडल अफसर से किए जा रह कार्यों की जानकारी ली गई और उन्हें कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग से जारी सभी दिशा-निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बैठक में वैसे मतदान केंद्र जहां अपराह्न 4 बजे तक मतदान होगी और रिलोकेटेड मतदान केंद्र से सम्बंधित सभी बीडीओ प्रचार प्रसार अवश्य करें। डीसी ने कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी , परियोजना निदेशक पीडी आईटीडीए,अपर समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारी मौजूद रहें।

डीसी ने चुनाव को लेकर प्रधान डाकपाल संग की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के प्रधान डाकपाल के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया में डाकघर की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि मतदाताओं को समय पर वोटर आईडी (एपिक कार्ड) प्रदान करने तथा डाक घर से प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट में डाकघर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि किसी मतदाता का वोटर आईडी कार्ड डाकघर में आता है,तो उसे समय पर संबंधित मतदाता तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान स्थिति में सभी प्राप्त वोटर आईडी कार्ड मतदाताओं को समय पर वितरित कर दिए गए हैं,और इस समय कोई भी वोटर आईडी कार्ड डाकघर में लंबित नहीं है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि पोस्टल बैलेट को समय पर जिले में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से पूर्व सभी पोस्टल बैलेट जिले में पहुंचने चाहिए। इसके बाद प्राप्त पोस्टल बैलेट की गणना नहीं की जाएगी। इस संबंध में प्रधान डाकपाल को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें