सिसई में 11 सेक्टर और चार कलस्टर मजिस्ट्रेट पर होगी चुनाव कराने की जिम्मेवारी
सिसई में 13 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीडीओ रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता, मतदान केन्द्रों की सुविधाओं और...
सिसई, प्रतिनिधि। 13 नवम्बर होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को बीडीओ रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट,पर्यवेक्षक व निर्वाचन कर्मियों की आवश्यक बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने बुधवार को सिसई विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और संबंधित सभी कर्मियों को चुनाव के दौरान लगने वाले आदर्श आचार संहिता से संबंधित जानकारी और अनुपालन कराने सहित मतदान केन्द्रों के रुट चार्ट, मतदान केन्द्र में मुलभुत सुविधा बिजली पानी, रैम्प, शौचालय आदि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित चुनाव से संबंधित कई अन्य जानकारी और दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रखंड के सभी 11 सेक्टर व चार कलस्टर मजिस्ट्रेटों को संबंधित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर एफएम रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर कनीय अभियंता अनुप लकड़ा,रोशन बारला श्रवण सिंह,राजकपूर, बिष्णु उरांव,पवन किशोर,अभिषेक कुमार,निरंजन उरांव, हिमालय राज,सुर्यदेव राम अरुण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।