कामडारा में महिला मतदानकर्मियों का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
कामडारा में विधानसभा चुनाव के लिए महिला मतदानकर्मियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में 64 बूथों में से 17 संवेदनशील हैं। सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ मतदानकर्मियों को...
कामडारा, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव कराने आए महिला मतदानकर्मियों को कामडारा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कलस्टर में प्रखंड के जेएसएस अशोक कुमार के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। 13 नवंबर को होने वाले विस चुनाव में कामडारा प्रखंड में कुल नौ सेक्टर,चार कलस्टर बनाया गया है। प्रखंड में कुल 64 बूथों में 17बूथ संवेदनशील है। मंगलवार दोपहर बाद से ही प्रखंड के सभी कलस्टर व बूथों तक मतदानकर्मी पहुंच चुके हैं। गाड़ा पेट्रोल पंप के निकट बनाये गये चेकपोस्ट पर सभी पोलिंग पार्टी की कांउटिंग कर सबों को अपने-अपने गंतव्य की ओर भेजा गया। कामडारा में सुरक्षा बल मुस्तैद: विस चुनाव को लेकर सुरक्षाबलों के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। थाना प्रभारी शशि प्रकाश के नेतृत्व में सुरक्षाबलों के जवान सभी मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिये गये हैं। बीडीओ जोसेफ कंडुलना,सीओ सुप्रिया एक्का समेत कई अन्य पदाधिकारी भी चुनाव डयूटी में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।