काउंटिंग को लेकर डीसी-एसपी ने अधिकारियों-कर्मियों को किया ज्वाइंट ब्रीफिंग
गुमला में विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की अनुमति...
गुमला, संवाददाता। 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव- 2024 मतगणना के निमित शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी और पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों -कर्मियों संग विशेष बैठक आयोजित कर मतगणना दिवस को लेकर ज्वाइंट ब्रीफिंग की गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के इस अंतिम चरण की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व के सभी कार्यों का कोई मूल्य नहीं रहेगा,यदि मतगणना दिवस के दिन सभी अधिकारी -कर्मी निष्ठापूर्ण तरीके से कार्य करें तो। उन्होंने सभी को मुख्य मुख्य बातों से अवगत कराया। उन्होने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर कोई भी पदाधिकारी -कर्मी मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को अंदर लेकर नहीं जाएंगे। पूर्वाह्न आठ बजे से चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में निर्मित वज्रगृह में मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे पूर्व पूर्वाह्न सात बजे से वज्रगृह को खोला जाएगा। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों -कर्मियों को समय से मतगणना स्थल में उपस्थित होने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल में किसी भी पदाधिकारी-कर्मी को बिना एंट्री पास के अंदर घुसने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। बाहर से कुछ भी अंदर खाने पीने व अन्य सामग्री लेकर जाना निषेध रहेगा। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों -कर्मियों को उन्हे दिया गए नियमों और जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया। मीडिया कर्मियों को भी अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में सभी ओर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए होंगे । अतएव ऐसी गतिविधि न करें जिससे संदेह उत्पन्न हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन विवादप्रद माहौल भी देखने को मिल सकता है किसी भी स्थित में पदाधिकारी -कर्मी गुस्सा होने से बचेंगे और परिस्थिति कैसी भी हो स्वयं को शांत रखेंगे। समस्या आए तो अपने वरीय अधिकारी से संपर्क करें। बैठक में डीडीसी सिसई ,गुमला और विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ, डीएसपी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
वज्रगृह के अंदर पुलिस कर्मी नही जायेंगे: एसपी
एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना दिवस से पूर्व सभी पुलिस पदाधिकारी- कर्मी अपने अपने अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट से परिचित हो जाएं। मतगणना से पूर्व अपने मतगणना केंद्र में जाकर एक बार देख लें और अपनी ड्यूटी को समझ लें। पुलिस अधिकारी भी अपने आईडी कार्ड के साथ मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे, वज्रगृह के अंदर किसी भी पुलिस कर्मी का जाना वर्जित रहेगा। पुलिस कर्मी भी मोबाइल फोन अंदर लेकर नहीं जाएंगे। पुलिस कर्मी स्वयं को हाई अलर्ट मोड में रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।