Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDistrict Mining Task Force Meeting to Combat Illegal Mining in Gumla

अवैध खनन रोकथाम को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक

विशेष रूप से रात्रि में अवैध खनिज परिवहन की सघन जांच करें:डीसी विशेष रूप से रात्रि में अवैध खनिज परिवहन की सघन जांच करें:डीसीविशेष रूप से रात्रि में अ

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 8 March 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन रोकथाम को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक

गुमला संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने कहा कि अवैध खनन,परिवहन और भंडारण रोकने में टास्क फोर्स की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। जिससे अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। डीसी ने विशेष रूप से रात्रि में अवैध खनिज परिवहन की सघन जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने खनिज लदे वाहनों की परिवहन चालान और ओवरस्पीडिंग की सख्त जांच करने और खनिज वाहनों को ढंककर परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके अलावे खनन पट्टा और क्रशर इकाइयों की नियमित जांच का भी निर्देश दिया गया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे बाउंड्री पीलर, साइन बोर्ड और पानी का छिड़काव कर रहे हैं या नहीं। साथ ही क्रशर इकाइयों को कवर करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। एसपी ने शंभु कुमार सिंह ने थाना प्रभारियों को अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध सक्रियता दिखाने और प्रशासनिक तालमेल के साथ छापेमारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में टोल प्लाजा चालू हो जाने से सीसीटीवी कैमरों के जरिए अवैध वाहनों की निगरानी आसान होगी। बैठक में एसडीओ चैनपुर,एसडीओ बसिया, डीसीएलआर गुमला, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें