Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDistrict Legal Services Authority Organizes Painting Competition at Kasturba Gandhi Girls Residential School Gumla

पढ़ाई से आप जीवन के हर उंचाई तक पहुंच पाएंगे:जिला जज

गुमला जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। प्रधान जिला जज ध्रुवचंद मिश्रा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और विजेता बच्चियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 21 Aug 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

गुमला, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला द्वारा मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गुमला में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में प्रधान जिला जज ध्रुवचंद मिश्रा स्वंय उपस्थित होकर बच्चों से मिले। उन्होने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों क्रमशः पल्लवी,आरती और रुपाली को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रधान जिला जज बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मन लगाकर पढ़ाई करें। रंगों का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि रंगों का बहुत महत्व होता है । आप हमेशा अपने जीवन में पढ़ाई रूपी रंग भरे और अपने जीवन को सार्थक करें। पढ़ाई के माध्यम से आप जीवन के हर ऊंचाई तक पहुंच पाएंगे और मंजिल पाने में आपको कामयाबी मिलेगी। पढ़ाई कर आप एक अच्छे नागरिक बनेंगे और अपने क्षेत्र और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे । मौके पर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला राम कुमार लाल गुप्ता , प्रभारी न्यायाधीश प्रतिक राज, समाजसेवी शंभू सिंह ,मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें