डुमरी में उपायुक्त ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
ग्रामीणों ने सड़क ,पानी, बिजली,राशन कार्ड व आवास निर्माण से जुड़ी समस्याओं को रखा, उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया न

डुमरी, प्रतिनिधि। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को डुमरी ब्लॉक स्थित विलुप्त प्राय आदिम जनजाति बहुल गांव गनीदारा का दौरा किया। इस गांव में कोरबा एवं असुर जनजाति के 40 परिवार निवास करते हैं। उपायुक्त ने राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गनीदारा में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क निर्माण की समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा। जिस पर उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल आपूर्ति, बिजली,राशन कार्ड एवं आवास निर्माण से जुड़ी समस्याओं को भी ग्रामीणों ने साझा किया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया, विशेष रूप से बीडीओ को अधूरे आवास निर्माण शीघ्र पूरा कराने का आदेश दिया। उपायुक्त ने वन पट्टा की स्थिति की समीक्षा की और जेएसएलपीएस से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की ऋण योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया और वन धन विकास केंद्र की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से स्वरोजगार अपनाने और अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी प्रेरित करने का आग्रह किया। वहीं उपायुक्त ने विद्यालय दौरे के दौरान उपायुक्त ने शिक्षक से बच्चों की उपस्थिति एवं विद्यालय संचालन की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाने एवं आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की। इसके पश्चात उपायुक्त ने जुर्मू आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,डुमरी का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।