Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDC Karna Satyarthi Orders FIR Against Lakiya Mukhiya for Embezzling PM Awas Yojana Funds

डीसी ने लकेया मुखिया और तीन प्रखंडकर्मियों को किया पदमुक्त

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सिसई प्रखंड की लकेया मुखिया सुगिया देवी और उसके पति सहित अन्य को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गबन के मामले में पद से मुक्त कर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। जांच में पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 30 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

सिसई, प्रतिनिधि। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सिसई प्रखंड के लकेया मुखिया और उसके पति,प्रखंड समन्वयक लेखापाल, दो स्वयं सेवक को पद से मुक्त करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर डीसी ने कार्रवाई का निर्देश दिया है।डीसी ने जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सिसई प्रखंड के लकेया मुखिया सुगिया देवी को पंचायत अधिनियम के तहत तत्काल वित्त शक्ति जप्त कर मुखिया का प्रभार पंचायत के उपमुखिया को देने का निर्देश दिया है। साथ ही मुखिया सुगिया देवी व उसके पति मोती उरांव,पंचायत के स्वयं सेवक दानिश अंसारी व मोकरम अंसारी, तत्कालीन प्रखंड समन्वयक लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर अमर साहु की सेवा समाप्त कर कार्य से मुक्त करते हुए सभी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाली सरकारी आवास की राशि को प्रखंड कर्मी व पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा गबन करने की शिकायत मिली थी। डीसी ने इस मामले की जांच डीआरडीए डायरेक्टर को सौंपी थी। जांच के दौरान पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लाभुक मोती उरांव का आवास निर्माण भौतिक रूप से धरातल पर अस्तित्व में नहीं है,जबकि इस योजना की कुल प्राक्कलित राशि 1.30 लाख रूपये है। तीन किस्तों में अवैध रूप से राशि निकासी कर ली गई है। दरअसल मुखिया पति मोती उरांव वित्तीय वर्ष 2016-17 में ही मकान बना चुके हैं, उसी मकान के निर्मित आवास को अन्य लाभुक मोती उरांव पिता लुट् उरांव,पंचायत लकेया प्रखंड सिसई के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 2016-17 के पूर्ण आवास को दिखाते हुए प्रखंड कर्मी व पंचायत के जनप्रतिनिधियों के मिली भगत से 1.30 रुपए की निकासी तीन किस्तों में कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें