Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsCultural Festival and Fair Celebrated in Sundridih Village Palakot

सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण से राम राज्य का सपना साकार होगा: मंगल

सुंदरीडीह में पूस पूर्णिमा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम सुंदरीडीह में पूस पूर्णिमा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रमसुंदरीडीह में पूस पूर्णिमा मेला सह सांस

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 14 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on

पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड के सुंदरीडीह गांव में सोमवार की रात पूस पूर्णिमा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा किसान मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी मंगल सिंह भोक्ता ने किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जैसा गांव का नाम है वैसे यहां के लोग हैं और उससे भी आकर्षक यहां का जलप्रपात है। पालकोट ऐतिहासिक जगह है । जहां अध्यात्म और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम है। भगवान श्रीराम और वानर राज सुग्रीव के मिलन पवित्र भूमि में हम सबों का मिलन एक सौभाग्य है। मेला का सामाजिक सद्भाव और रंगारंग कार्यक्रम में सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण राम राज्य की स्थापना को साकार करेगा। मुखिया कमल पहान,भाजपा नेता गुड्डू सिंह ने मेला और मकर सक्रांति की लोगों को बधाई दी। संतु दास ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ठेठ नागपुरी गायक भरत सिंह ने मर्दानी झुमर राग में वंदाना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया और सरगम म्यूजिकल ग्रुप रवि राम के नेतृत्व में कलाकारों ने रात भर समा बांधने का काम किया। मेला में मिठाई खिलौने आदि की दुकानें सजी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें