घाघरा के चपका और रन्हे में अपराधियों ने तीन वाहनों को फूंका
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने महेश साहू के घर के बाहर खड़ी आल्टो कार और रन्हे गांव में बोलेरो व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के समय टायर के ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर...
घाघरा, प्रतिनिधि। गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लगातार दे रहे हैं आपराधिक घटना को अंजाम। गुरुवार की मध्यरात्रि थाना क्षेत्र के चपका में गुमला एनएच से कुछ ही दूरी पर महेश साहू के घर के बाहर खड़ीआल्टो कार को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए पास में ही रखे पुआल के सहारे आग के हवाले कर दिया। इसी तरह की दूसरी घटना रन्हे गांव की है,जहां बोलेरो और ट्रैक्टर को पुआल -डीजल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को एसडीपीओ सुरेश प्रसाद ,थाना प्रभारी तरूण कुमार पुलिस बल के साथ दोनो गांव मे पहुंच कर मामले की छानबीन की। चपका निवासी और कार मालिक महेश साहू ने बताया कि आग लगने के बाद जब टायर ब्लास्ट करने की आवाज सुन लगभग 12.30 बजे वह नींद से जगा और कार में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया। दूसरी घटना भी इसी समय रात्रि के करीब 12 बजे रन्हे गांव में हुई। जहां बोलेरो व ट्रैक्टर पर पुआल और डीजल छिड़क कर इसे आग के हवाले कर दिया गया। ट्रैक्टर मालिक जगेश गोप ने बताया कि घर के बाहर बोलेरो व ट्रैक्टर रोज की तरह खड़ी थी ,जिसे अपराधियों ने निशाना बनाया। टायर के ब्लास्ट होने के बाद जगे और पास में पड़े बालू और पानी के सहारे आग को बुझाया। इससे पूर्व बोलेरो और ट्रैक्टर दोनो गाड़ी बुरी तरह जल गई। बोलेरो गुमला निवासी चंदन गुप्ता का है ,जो जिओ कंपनी में भाड़े पर चलता है। जिसे ट्रैक्टर मालिक जगेश के पुत्र अरविंद गोप चलाता है । इसलिए दोनो गाड़ी एक ही जगह खड़ी था। समय रहते अगर आग नही बुझाया जाता तो आग घर घर को भी चपेट में ले लेता। रन्हे में गाड़ी में आगजनी वाले स्थान से एक पर्ची मिली है । जिसमे घटना का जिम्मेवार हम है लिखा गया है। जिसमें संजू उर्फ मंजू और मोबाइल नम्बर 6200458156 लिखा गया है।
जल्द ही मामले का उदभेदन होगा:एसडीपीओ
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि चपका वाली आगजनी की घटना में सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है, और रन्हे में हुई आगजनी में एक पर्चा में अंकित मोबाइल नम्बर का डिटेल प्राप्त किया गया है ,जो एक महिला के नाम पर है। चार पांच बिंदुओं पर अनुसंधान का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।