राशन कार्डधारियों को कराने होंगे ई-केवाईसी
गुरुवार को सीओ अविनाश कुजूर की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में जन वितरण दुकानदारों की बैठक हुई। अनुपस्थित दुकानदारों को शो कॉज किया गया। ई-केवाईसी करने के लिए सभी राशन कार्डधारियों को अपने...
भरनो। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सीओ अविनाश कुजूर की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जन वितरण दुकानदारो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले दुकानदारों को शो कॉज किया गया। सीओ ने डीएसडी अभिकर्ता को ससमय चालान उपलब्ध कराने और गोदाम प्रबंधक को ससमय गोदाम खोलने का निर्देश दिया । साथ ही पीडीएस दुकानदारों को सभी राशन कार्डधारियों का ई- केवाईसी करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में जितने सदस्यों का नाम दर्ज है। सभी को अपने डीलर के पास जाकर ई -केवाईसी कराना अनिवार्य है। साथ ही राज्य से बाहर रहने वाले प्रवासी मजदूर जहां भी है वहां के डीलर के पास अपना ई केवाईसी करा लें। बैठक में एजीएम राजकिशोर रामसहित प्रखण्ड के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।