चिल्ड्रेन एकेडमी 2 स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी
स्कूली बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का किया प्रदर्शन स्कूली बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का किया प्रदर्शन स्कूली बच्चों ने अपनी रचनात
घाघरा प्रतिनिधि। चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल,रन्हे में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने विज्ञान और नवाचार से जुड़े विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक भवानी प्रसाद राय ने किया। उन्होने कहा कि यह विज्ञान का युग है। विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच,अभिरुचि,जागरूकता और नवाचार को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा की। विद्यालय के निदेशक विजय साहू ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान ने इंसान को चांद पर पहुंचाया और ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने में मदद की है। उन्होंने विज्ञान के दुष्प्रभावों की ओर भी ध्यान दिलाया। प्रदर्शनी में बच्चों ने तकनीकी संचालित प्रणाली, जल संरक्षण,भूकंप,वर्षा जल संचयन,आधुनिक यातायात प्रणाली,सड़क सुरक्षा,आधुनिक सिंचाई पद्धति, उत्तल दर्पण और लेंस जैसे विषयों पर आधारित मॉडलों का निर्माण किया। मौके पर सुशील टोप्पो,मीणा,तारामणि,रश्मि,रीना,आरती, निधि और पूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।