Chhanpur Celebrates Ram Navami with Grand Procession and Community Spirit चैनपुर में निकली भव्य मंगलवारी शोभायात्रा, जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा इलाका, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsChhanpur Celebrates Ram Navami with Grand Procession and Community Spirit

चैनपुर में निकली भव्य मंगलवारी शोभायात्रा, जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा इलाका

चैनपुर में मंगलवार को केंद्रीय रामनवमी पूजा समिति द्वारा मंगलावारी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा के दौरान पानी, शरबत और चना का वितरण किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 2 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में निकली भव्य मंगलवारी शोभायात्रा, जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा इलाका

चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर में मंगलवार को केंद्रीय रामनवमी पूजा समिति द्वारा निकाली गई मंगलावारी शोभा यात्रा ने पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया। यह यात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड, अल्बर्ट एक्का चौक, सोहन चौक, विधायक पथ, पीपल चौक, थाना रोड, ब्लॉक चौक, चर्च रोड होते हुए वापस दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची। शोभा यात्रा में चैनपुर, डुमरी, जारी और रायडीह प्रखंडों के विभिन्न गांवों से लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालु पारंपरिक हथियार,महावीर झंडे और झांकियों के साथ यात्रा में शामिल हुए। पूरे रास्ते में जय श्री राम के जयकारे गूंजते रहे।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पानी,शरबत और चना का वितरण किया गया। चैनपुर थाना द्वारा शरबत और पानी का वितरण किया गया। वहीं मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय ने शकील खान की अगुवाई में श्रद्धालुओं को शीतल पेय दिया। जो भाईचारे और सद्भावना का उदाहरण था।सुरक्षा के लिहाज से सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली और थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने दलबल के साथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया। यात्रा के अंत में रामनवमी पूजा समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए राम भक्तों द्वारा झांकियों और अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और प्राइज वितरित किए गए। इसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर संरक्षक यमुना प्रसाद केसरी, रघुनंदन प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, रामगुलाम सिंह,अध्यक्ष अशोक सिंह, मुखिया शोभा देवी, अनिल केसरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।