Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsChhanpur BDO Addresses Dealers Meeting on E-KYC Progress and Ration Distribution Issues

चैनपुर में बीडीओ की अध्यक्षता में राशन डीलरों की बैठक

चैनपुर में आयोजित बैठक में बीडीओ यादव बैठा ने डीलरों की ई-केवाईसी प्रगति, ग्रीन कार्ड योजना और राशन वितरण पर चर्चा की। उन्होंने अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा और बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 7 May 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में बीडीओ की अध्यक्षता में राशन डीलरों की बैठक

चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ यादव बैठा की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ई-केवाईसी की धीमी प्रगति, ग्रीन कार्ड योजना, राशन वितरण की स्थिति,अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण और कम वितरण प्रतिशत जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई। बीडीओ ने ई-केवाईसी कार्य में डीलरों की निष्क्रियता पर स्पष्ट नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई और कार्य के प्रति गंभीरता बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण है और इसे शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। बैठक में चार अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं कम राशन वितरण करने वाले डीलरों को प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए गए।

बीडीओ ने कहा कि सभी डीलरों को अपने कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से करना होगा ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। मौके पर उपस्थित डीलरों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए और प्रखंड के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें