चैनपुर में बीडीओ की अध्यक्षता में राशन डीलरों की बैठक
चैनपुर में आयोजित बैठक में बीडीओ यादव बैठा ने डीलरों की ई-केवाईसी प्रगति, ग्रीन कार्ड योजना और राशन वितरण पर चर्चा की। उन्होंने अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा और बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए।...

चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ यादव बैठा की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ई-केवाईसी की धीमी प्रगति, ग्रीन कार्ड योजना, राशन वितरण की स्थिति,अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण और कम वितरण प्रतिशत जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई। बीडीओ ने ई-केवाईसी कार्य में डीलरों की निष्क्रियता पर स्पष्ट नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई और कार्य के प्रति गंभीरता बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण है और इसे शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। बैठक में चार अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं कम राशन वितरण करने वाले डीलरों को प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए गए।
बीडीओ ने कहा कि सभी डीलरों को अपने कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से करना होगा ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। मौके पर उपस्थित डीलरों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए और प्रखंड के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।