चैनपुर बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में किया बिरसा आवास निर्माण का निरीक्षण
लाभुकों कों दिया निर्माण में तेजी लाने का निर्देश लाभुकों कों दिया निर्माण में तेजी लाने का निर्देशलाभुकों कों दिया निर्माण में तेजी लाने का निर्देशला

चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर बीडीओ यादव बैठा ने गुरुवार को बारडीह पंचायत अंतर्गत कुटवा गांव में आदिम जनजातीय समुदाय के लिए बनाए जा रहे बिरसा आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में चैनपुर प्रखंड में कुल 488 बिरसा आवास का निर्माण किया जाना है। जिसकी पहली किस्त लाभुकों को भेजी जा चुकी है। हालांकि बिरसा आवास निर्माण की धीमी गति को लेकर उपायुक्त ने इस पर गंभीरता दिखाई और सभी बीडीओ को शीघ्र निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है। चैनपुर बीडीओ यादव बैठा ने कुटवा गांव के सभी लाभुकों को आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया और पंचायत सचिव महताब आलम और आवास कॉर्डिनेटर कमलेश भगत को भी समय-समय पर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।प्रखंड
के जनावल और बराड़ीह पंचायतों में आदिम जनजाति समुदाय की बहुलता है।इन दोनों पंचायतों में बिरसा आवास निर्माण का कार्य किया जा रहा है। हालांकि गांव में सड़क की कमी और मैटेरियल की पहुंच में कठिनाई के कारण निर्माण कार्य में समस्या उत्पन्न हो रही है। बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।