Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsBook Fair in Chainpur Celebrating Literature and Culture with Community Involvement

चैनपुर के लूथरन मैदान में लगा अनुमंडल स्तरीय पुस्तक मेला

चैनपुर के लूथरन मैदान में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय पुस्तक मेला आयोजित हुआ। उद्घाटन चैनपुर एसडीओ पूर्णिया कुमारी और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। मेले में स्कूली बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 19 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर के लूथरन मैदान में लगा अनुमंडल स्तरीय पुस्तक मेला

चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर के लूथरन मैदान में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय पुस्तक मेला का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया। मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चैनपुर एसडीओ पूर्णिया कुमारी,विशिष्ट अतिथि लेखक चंद्रहास चौधरी,जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश कुमार गुप्ता ने किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने पुस्तक मेला में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया,जबकि स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मेला में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिसमें स्कूली बच्चे, युवा वर्ग और बुजुर्ग शामिल थे। स्कूली बच्चों ने विभिन्न विषयों से संबंधित किताबों का अवलोकन किया। वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने संबंधित किताबों के स्टॉल से जानकारी ली। पुस्तक मेला में स्वास्थ्य विभाग और जेएसएलपीएस द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे। जहां बच्चों और लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावे बनारस से आए क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित पपेट शो का आयोजन किया गया। जिसे बच्चों और बड़ों ने बड़े उत्साह से देखा। मौके पर परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल फादर अगस्तुस, चैनपुर मुखिया शोभा देवी, रश्मि भारती और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें