डुमरी सीएचसी में 12 लोगों ने किया रक्तदान
डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नटावल गांव के समीर मजूमदार ने सबसे पह
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 23 April 2025 12:46 AM

डुमरी। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नटावल गांव के समीर मजूमदार ने सबसे पहले रक्तदान किया। इसके बाद डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार, एएसआई रविंद्र भारती, प्रखंड एवं अंचल कर्मी, अस्पताल कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। कुल 12 लोगों ने इस शिविर में रक्तदान किया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा, बीपीएम राजेश केरकेट्टा, डॉ. शशिकांत कुमार, और अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे। इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।