चैनपुर में बैंक में केवाईसी कराने और निकासी में परेशानी
खाताधारक परेशान,जिप सदस्य समस्या दूर करने पर दिया जोर खाताधारक परेशान,जिप सदस्य समस्या दूर करने पर दिया जोर खाताधारक परेशान,जिप सदस्य समस्या दूर करन
चैनपुर प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया में खाताधारक केवाईसी और पैसे निकासी में लगातार परेशानी झेल रहे हैं। खाताधारकों ने बताया कि केवाईसी पूरा होने में दो से तीन महीने का समय लग रहा है। दूर-दराज गांवों से किराया खर्च कर आने वाले लोगों का काम नहीं हो पाता,जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं। खासतौर पर बुजुर्ग खाताधारक बार-बार बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हैं। पैसा निकासी की भी स्थिति खराब है। खाताधारकों ने शिकायत की कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार राशि नहीं मिलती। 10हजार रुपये की निकासी के आवेदन पर केवल दो-तीन हजार रुपये ही दिए जा रहे हैं। जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने खाताधारकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और बैंक पहुंच कर शाखा प्रबंधक से मिलने की कोशिश की। हालांकि प्रबंधक उस समय अनुपस्थित थे। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि तकनीकी खामियों के कारण यह समस्या हो रही है,जिसे सुधारने का प्रयास जारी है। जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने बैंक कर्मियों से लोगों की परेशानियों को समझने और जल्द समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्ग खाताधारकों को अनावश्यक परेशान न करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।