Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsAwareness Program and Painting Competition on Human Trafficking and Child Marriage at Kasturba Gandhi Girls School

बाल विवाह और मानव तस्करी रोकने के लिए जागरूकता फैलायें: शंभु

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम कस्तूरबा

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 12 Jan 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on

गुमला संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ध्रुवचंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में स्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह ने मानव तस्करी और बाल विवाह के गंभीर प्रभावों पर जानकारी दी। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को बाल विवाह और मानव तस्करी रोकने के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। बच्चियों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।एलएडीसी बुंदेश्वर गोप ने डालसा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को कानूनी अधिकार, बाल विवाह, नशा उन्मूलन और घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर जानकारी दी।कार्यक्रम में पीएलवी राजेश सिंह,तेतरु उरांव, विद्यालय की शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थीं। इस आयोजन ने बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने और समाज में सुधार के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें