Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsArrest of Ramji Bhagat Vehicle Arson and Meat Disposal Case Linked to PLFI

घाघरा में वाहन जलाने और मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने का आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्त में आये रामजी भगत ने कमल उरांव के साथ मिल कर घटना को दिया अंजामगिरफ्त में आये रामजी भगत ने कमल उरांव के साथ मिल कर घटना को दिया अंजामगिरफ्त में

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 14 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा पुलिस ने विगत दो अलग-अलग जगह पर वाहन जलाने ,मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने और सेन्हा में पीएलएफआई का पर्चा चिपकाने के आरोपी देवाकी कुसुम टोली निवासी रामजी भगत उर्फ रामजी उरांव को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व थानेदार तरुण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 22 नवंबर की रात्रि चपका में महेश साहू का अल्टो कार व गुमला डीएसपी रोड जवाहर नगर निवासी चंदन कुमार का बोलेरो व उसके चालक का ट्रैक्टर रनहे गांव में आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने रामजी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि इस वारदात को कमल उरांव के साथ मिलकर अंजाम दिया था। घटना के पीछे संजू उर्फ मंजू देवी को फंसा कर जेल भेजना था। संजू उर्फ मंजू ईंट भट्ठा में लेबर सप्लाई करती थी। उसे फंसा कर लेबर सप्लाई का काम खुद से करने की योजना थी। पूछताछ उसने यह भी बताया कि उसने ही कमल के साथ मिलकर पुटो रोड स्थित मंदिर में प्रतिबंधित मांस भी फेंका था। साथ ही चार दिसंबर को सेन्हा में पीएलएफआई का पर्चा चिपकाया और उसमें भी संजू उर्फ मंजू देवी का मोबाइल नंबर लिखा था,ताकि उस घटना में भी संजू उर्फ मंजू देवी फंस जाये। इन सभी घटनाओं को स्वीकार करते हुए रामजी ने बताया कि यह तीनों घटना व कमल उरांव के साथ मिलकर किया था। घटना के पीछे का मकसद संजू उर्फ मंजू देवी को फंसा कर ईट भट्ठा में लेबर सप्लाई करने का काम खुद से करने का था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें