Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsAnnual Teli Jatra and Mass Wedding Event in Gumla on March 9 2025

वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह समारोह नौ को गुमला में

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, ढुल्लू महतो व धीरज साहू भाग लेंगे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 8 March 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह समारोह नौ को गुमला में

गुमला संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के गुमला जिला कमेटी द्वारा नौ मार्च 2025 को करौंदी रथ मेलाटांड़ में वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,शहरी आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू,सांसद ढुल्लू महतो,पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। इस आशय की जानकारी यहां प्रेस वार्ता में हीरा साहू,मुनेश्वर साहू,राधामोहन साहू,दीपक साहू और किशोर साहू ने संयुक्त रूप से दी। उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में 15गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराये जायेंगे। जतरा में द. छोटानागपुर प्रमंडल के पांच जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।तेली जतरा के माध्यम से समाज अपनी संस्कृति, परंपरा और अधिकारों की मांग उठाएगा। कोल्ह तेली जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।जतरा में झारखंड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। हजारों की संख्या में लोग मोटरसाइकिल रैली के जरिए जतरा स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम में छोटानागपुरिया पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। तेली समाज ने सभी समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से बड़ी संख्या में भाग लेकर सामाजिक एकजुटता को मजबूत करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें