Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsAnnual Sports and Athletics Meet Celebrated with Enthusiasm at AG Church School

खेल से युवा अपने करियर को नई उंचाइयों तक ले जा सकते हैं: मंडल

एजी चर्च स्कूल बड़काडीह में वार्षिक खेलकूद और एथलेटिक्स मीट एजी चर्च स्कूल बड़काडीह में वार्षिक खेलकूद और एथलेटिक्स मीट एजी चर्च स्कूल बड़काडीह में व

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 7 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
खेल से युवा अपने करियर को नई उंचाइयों तक ले जा सकते हैं: मंडल

घाघरा प्रतिनिधि। एजी चर्च स्कूल, बड़काडीह में गुरूवार को वार्षिक खेलकूद और एथलीट मीट का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर सीओ आशीष कुमार मंडल और थाना प्रभारी तरुण कुमार ने मशाल जलाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। खेल के माध्यम से युवा अपने करियर को नई उंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि नशे के कारण सड़क दुर्घटनाएं और सामाजिक नुकसान बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से कम उम्र के बच्चों को बाइक न देने की नसीहत भी दी।स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच रेसिंग, हाई जंप, लॉन्ग जंप, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट थ्रो और डिस्कस थ्रो सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 400 मीटर सीनियर बॉयज रेस प्रथम प्रेम लोहरा,द्वितीय राजेश उरांव व तृतीय नरेंद्र मुंडा रहे। 400 मीटर सीनियर गर्ल्स रेस में प्रथम अनिमा ,द्वितीय ममता व तृतीय गायत्री रही। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक फ्रांसिस टोप्पो, प्राचार्य महासागरी टोप्पो, संतोष लकड़ा,अमृत, बिरसाई, जोनिका, प्रदिता, दिलीप, मनोहर, उषा, ममता सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी, अभिभावक एवं दर्शक उपस्थित थे।

संत अन्ना बालिका में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

चैनपुर। संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय में तीन वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि सीआरपी महमूद आलम और विशिष्ट अतिथि सिस्टर सुपीरियर रेजिना बेक ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होने बच्चों को जीवन में संघर्ष के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी और उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की।विद्यालय प्रधानाध्यापिका सिस्टर ललिता ने मुख्य अतिथि को शॉल देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । मौके पर शिक्षक,अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें