अजीम प्रेमजी फॉउंडेशन के सदस्यों ने आम बागवानी का लिया जायजा
डुमरी के बन्दुवा ग्राम में अजीम प्रेमजी फॉउंडेशन ने आम बागवानी भ्रमण आयोजित किया। पंचायत मुखिया ज्योति बहेर देवी और उपमुखिया ब्रजेंद्र गोपाल पांडे ने उपस्थित होकर बागवानी के कार्य की सराहना की।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 10 Jan 2025 12:21 AM
डुमरी। प्रखंड मझगांव पंचायत के बन्दुवा ग्राम मे अजीम प्रेमजी फॉउंडेशन के सदस्यों द्वारा गुरूवार को आम बागवानी भ्रमण किया गया । मौके पर पंचायत मुखिया ज्योति बहेर देवी,उपमुखिया ब्रजेंद्र गोपाल पांडे और आम बागवानी वाले किसान मौजूद थे । आम बागवानी के कार्य को देख पंचायत मुखिया ने कहा कि इसी तरह से मेहनत कर कार्य करना बहुत सराहनीय है। इस तरह का कार्य सभी गांव में हो और अच्छे से बागवानी कर ग्रामीणआगे बढे। मौके पर नसीम आलम,राजकिशोर,सोनालिका , विजय, ग्रेगोरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।