जिले में कृषि को नई दिशा देने चैनपुर के बरवे मैदान में दो दिनी कृषि मेला शुरू
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया उद्घाटन,किसानों से वाणिज्यिक खेती अपनाने का आह्वान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया उद्घाटन,किसानों से वाणिज्यिक

चैनपुर, प्रतिनिधि । झारखंड की कृषि,पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को चैनपुर के बरवे मैदान में दो दिनी अनुमंडल स्तरीय कृषि मेला सह कार्यशाला का उद्घाटन किया। मंत्री के अलावे कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीकी, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीडीसी दिलेश्वर महतो सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर परमवीर अलबर्ट एक्का की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की औपचारिक शुरुआत की। कृषि मेला चैनपुर, डुमरी, जारी व रायडीह प्रखंडों के किसान शामिल हुए। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और आमदनी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से योजनाएं संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने किसानों से वाणिज्यिक खेती अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह उनकी आय में वृद्धि का सशक्त माध्यम बन सकता है। मंत्री ने कहा कि पूर्व में यह मेला जिलास्तर पर आयोजित होता था,लेकिन अब इसे किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अनुमंडल स्तर पर लाया गया है ताकि खेती की आधुनिक तकनीकें और योजनाएं सीधे किसानों तक पहुंच सकें। मेले में खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी देने वाले 50 स्टॉल लगाए गए थे। हालांकि भीषण गर्मी के कारण किसानों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही। कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने कहा कि ऐसे आयोजन किसानों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इससे उन्हें न केवल योजनाओं की जानकारी मिलती है,बल्कि आधुनिक उपकरण और शोध आधारित संसाधनों तक भी पहुंच बनती है।कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। मौके पर डीएफओ बेलाल अहमद, एसडीपीओ ललित मीणा, शशिभूषण अग्रवाल, सावन कुमार, मेरी लकड़ा, ओलिभा कांता कुजूर, राजनील तिग्गा, रघुनंदन प्रसाद समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
............
कृषि मेले से सुदूर ग्रामीणों को मिलेगा लाभ : डीसी
चैनपुर। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि घर-आंगन में आयोजित कृषि मेला सह कार्यशाला से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर ऐसे आयोजनों के चलते अक्सर सुदूरवर्ती क्षेत्रों के किसान लाभ से वंचित रह जाते थे। लेकिन अब प्रशासन ने उनकी सहुलियत के लिए खेत-किसान से जुड़ी पूरी व्यवस्था और संसाधन को अनुमंडल स्तर पर,उनके दरवाजे तक पहुंचाने का प्रयास किया है।डीसी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य उन्नत खेती की तकनीक सरकारी योजनाओं और सरकार की प्रतिबद्धता की जानकारी सीधे किसानों तक पहुंचाकर उनकी समृद्धि सुनिश्चित करना है। ताकि किसानों की खुशहाली और संपन्नता को गति मिल सके।
........
कृषि मेले में पारंपरिक गीत-नृत्य से हुआ का मंत्री स्वागत
चैनपुर। चैनपुर के बरवे मैदान में आयोजित कृषि मेला सह कार्यशाला में जहां एक ओर आधुनिक कृषि तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं पारंपरिक गीत-नृत्य ने आयोजन को सांस्कृतिक रंग भी दिया। क्षेत्रीय परिधानों और वाद्य यंत्रों के साथ स्थानीय कलाकारों की टोली ने झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का जोरदार स्वागत किया।चैनपुर, डुमरी, जारी और रायडीह से आए किसानों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और उनमें प्रदर्शित जानकारी को सराहा। किसानों के लिए भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।
.........
मंत्री ने कांग्रेस से कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
चैनपुर। दो दिनी कृषि मेला भाग लेने के उपरांत मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जरूरतों और जनसमस्याओं को उनके समक्ष रखा। मंत्री ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और पार्टी-संगठन को सशक्त बनाने के साथ सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।