सिदमा में मिली कामयाबी के बाद उद्यान विभाग ने बसिया में 25 एकड़ में केले की खेती करने की योजना बनाई
जी-9 किस्म के केले की होगी खेती, प्रति एकड़ 24 हजार रूपये होंगे व्ययजी-9 किस्म के केले की होगी खेती, प्रति एकड़ 24 हजार रूपये होंगे व्ययजी-9 किस्म के केले की होगी खेती, प्रति एकड़ 24 हजार रूपये होंगे...
बसिया प्रखंड की पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी अपने मेहनत के बल पर लोहा मनवा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि प्रखंड क्षेत्र के तेतरा पंचायत अंतर्गत सिदमा में कुल तीन एकड़ में केले की खेती की गयी है। जी-9 किस्म के पौधे लगाए गए है। जहां अब फल भी लगने शुरू हो गए है। इसकी सफलता के गदगद विभाग बसिया में 25 एकड़ में पैच में केले की खेती की योजना बनाई है। प्रति एकड़ करीब 24 हजार रूपये व्यय होंगे। बसिया के सोलंगबिरा में दो परिवार शकुंतला देवी व मनोहर साहू के खेत मे लगाने के लिए 1600 पौधे उपलब्ध कराए गए थे। इसी साल जनवरी माह में खेतों में पौधे लगाये गए है। जिसमें अब फल लगने शुरू हो गये है।पानी की कमी से पटवन में काफी दिक्कत हो रही है। लाभुक शकुंतला देवी ने बताया कि पानी के कमी के कारण करीब 100 पौधे सुख चुके है। स्वयं सेवी संस्था प्रदान प्रखंड के लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। उद्यान विभाग से कॉर्डिनेट कर व्यवासायिक खेती के प्रति जागरूकता के साथ साथ तकनीकी सहयोग भी प्रदान कर रही है। प्रदान बसिया प्रखंड में महिला मंडल सशक्तिकरण, मनरेगा योजना में सहयोग, आजीविका, सामुदायिक वन पट्टा इत्यादि क्षेत्र में पहले से ही कार्य कर रही है। बसिया में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केला की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। केला के बाग़बानी से तीन साल फसल लिया जा सकता है। अगर अच्छे से इसका रख रखाव किया गया तो किसानो को किसानो को प्रति एकड़ 4-5 लाख आय मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।