Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाAdministration in Basia gets bond spread to rumor monger

बसिया में प्रशासन ने अफवाह फैलाने वाले को बांड भरवाया

बसिया। बसिया प्रखंड में कोरोना टीकाकरण को अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कड़ी करवाई। इस आशय कि जानकारी देते हुए बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 14 May 2021 03:00 AM
share Share

बसिया। बसिया प्रखंड में कोरोना टीकाकरण को अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी कड़ी करवाई। इस आशय कि जानकारी देते हुए बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड के तेतरा गांव में एक व्यक्ति द्वारा(झाड़ फूंक व हड्डी जोड़ने का काम करता है) जिसके द्वारा ग्रामीणों के बीच कोरोना टीकाकरण संबंधित अफवाह फैलाने की सूचना मिलने पर बीडीओ रविन्द्र गुप्ता व थाना प्रभारी के ने तेतरा गांव जाकर उक्त व्यक्ति के साथ पूछताछ कि और उसे बांड भरवाते हुए सख्त हिदायत दिया गया कि अगर आगे से किसी भी तरह की अफवाह फैलाने जैसे शिकायत मिलती है तो उस पर कानूनी कारवाई की जायेगी।वहीं उक्त व्यक्ति को कल कोरोना टीका लेने की बात भी कहीं गई। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सख्त हिदायत दी जाती है कि जो भी टीका के संबंध में अफवाह फैलाते हैं उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें