बसिया बीडीओ मामले की जांच करने पहुंची गुड़ाम, ग्रामीणों की परेशानी को समझा
बसिया प्रखंड के गुड़ाम में पीडीएस खाद्यान्न का वितरण न होने पर बीडीओ सुप्रिया भगत ने लाभुकों से मुलाकात की। जिला परिषद सदस्य बसंती डुंगडुंग ने लोगों को आश्वस्त किया कि आगे से कोई परेशानी नहीं होगी।...
बसिया, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड के गुड़ाम में पीडीएस खाद्यान्न का आवंटन के बावजूद वितरण न होने और तय मात्रा से कम खाद्यान्न मिलने के मामले में सोमवार को सरकारी महकमा हरकत में आया। बीडीओ सुप्रिया भगत सोमवार को गुड़ाम पहुंच कर सभी लाभुकों से मुखातिब हुई। इस पूरे मामले में लाभुकों को समझाने वाले जिला परिषद सदस्य बसंती डुंगडुंग आज पुनः गुड़ाम पहुंची। जिला परिषद सदस्य और बीडीओ ने पहले लोगो से उनकी समस्याओं से अवगत हुए। हंगामा कर रहे लोगो को जिला परिषद सदस्य ने समझा कर शांत कराते हुए कहा कि उन्हें जो परेशानी हुआ है,आगे से नही होगा। साथ ही वे अब नियमित रूप से प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करेंगे और गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा करेगे। वहीं पीडीएस राशन दुकान के खाद्यान्न लाभुकों ने अगस्त 2024 से नवम्बर तक तय मात्रा से कम खाद्यान्न मिलने,दिसंबर और जनवरी में राशन नहीं मिलने, प्रखंड में लिखित शिकायत के उपरांत कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की। साथ ही जनवरी के साथ दिसंबर का भी राशन की मांग की। बुधवार को कोनबीर के रजनीगंधा महिला समूह राशन डीलर के माध्यम से गुड़ाम ग्राम के लाभुकों के बीच जनवरी माह का खाद्यान्न,धोती साड़ी आदि का वितरण किया जायेगा।
बीडीओ ने दी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी
गुलाबी महिला समूह की राशन आवंटन पंजी की जांच करने पर बीडीओ ने पाया कि अगस्त 2024 में प्राप्त खाद्यान्न आवंटन के विरुद्ध छह क्विंटल 61 किलोग्राम राशन का वितरण नहीं किया गया है। इसके संबंध में पूछे जाने पर संचालक मगरिता मिंज ने उक्त राशन के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की। इस पर बीडीओ ने उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कहने पर मगरीता मिंज ने उक्त राशन उपलब्ध कराने की बात कही। गांव के महिला समूह द्वारा ही पुनः राशन दुकान लेने की मांग की गयी जिसपर बीडीओ सुप्रिया भगत ने सभी आवश्यक कागजात के साथ कार्यालय आने की बात कही ताकि राशन दुकान का आवंटन प्रक्रिया किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।