परम प्रसाद संस्कार से मिलता है पवित्र आत्मा का वरदान : फादर किंडो
संत जॉन चर्च में 75 बच्चों ने ग्रहण किया पहला परम प्रसाद संत जॉन चर्च में 75 बच्चों ने ग्रहण किया पहला परम प्रसाद संत जॉन चर्च में 75 बच्चों ने ग्रहण

चैनपुर प्रतिनिधि । चैनपुर के संत जॉन चर्च में रविवार को 75 बच्चों का पहला परम प्रसाद संस्कार समारोह आयोजित किया गया। मौके पर सभी बच्चे सफेद वस्त्र पहनकर और हाथों में मोमबत्तियां लेकर चर्च परिसर में पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया गया।संत जॉन चर्च के डीन फादर जेवियरियानुस किंडो ने विशेष पवित्र मिस्सा पूजा कराई। उन्होने अपने संदेश में परम प्रसाद ग्रहण करने की प्रक्रिया और प्रभु यीशु की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि परम प्रसाद संस्कार से पवित्र आत्मा का वरदान मिलता है और यह अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है।फादर किंडो ने बच्चों से संस्कारी और अच्छे व्यक्ति बनने की अपील की और उनके माता-पिता से कहा कि बच्चों का भविष्य माता-पिता के संस्कारों पर निर्भर करता है। इस दौरान बच्चों ने ईश्वर से प्रार्थना की और धन्यवाद देते हुए परम प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर फादर अगस्तुस, फादर हेनरी, फादर इनोसेंट, फादर पवन और बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग व अभिभावक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।