विशुनपुर के बनारी में सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत
पुराने से नये घर के जाने के दौरान हुआ हादसा पुराने से नये घर के जाने के दौरान हुआ हादसा पुराने से नये घर के जाने के दौरान हुआ हादसा पुराने से नये घर

विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी गांव निवासी 60 वर्षीय महावीर साहू की रविवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महावीर साहू अपने पुराने घर से खाना खाकर लगभग 7.40 बजे अपने नए घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दुर्गा मंदिर के समीप बनालत की ओर से आ रही एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीजे साउंड लदा 407 वाहन घटना स्थल से गुजर रहा था। इसकी चपेट में आने से महावीर साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे तुरंत परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुर पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर गुमला भेज दिया। विशुनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है,और पुलिस ने डीजे लदा गाड़ी की पहचान कर ली है। हालांकि अभी तक हादसे के लिए जिम्मेवार गाड़ह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।