Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमला24-Hour Akhand Hari Kirtan at Baba Tanginath Dham on Kartik Purnima

बाबा टांगीनाथ धाम में 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन शुरू

डुमरी के मझगांव पहाड़ियों में स्थित बाबा टांगीनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन हो रहा है। पूजा अर्चना के बाद कीर्तन की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 16 Nov 2024 01:50 AM
share Share

डुमरी। प्रखंड अंतर्गत मझगांव पहाड़ियों में स्थित बाबा टांगीनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन की जा रही है। इससे पूर्व पुरोहित शशांक शेखर पांडे द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई। तत्पश्चात अखंड हरि कीर्तन की शुरुआत की गई। अखंड हरी कीर्तन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धाम परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया है । मौके पर बाबा टांगीनाथ धाम के उपाध्यक्ष संजय साहू,गोविन्द खेरवार,अरबिंद सिंह,ब्रजेंद्र गोपाल पांडे,रामकृपा बैगा,विकेश खेरवार,माडू बैगा सहित गांव के लोगो उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें