भरनो में 194 लोगों को लगाया कोरोना टीका
भरनो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो के तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तीन दिनी कैम्प का आयोजन प्रखंड के सभी पंचायत भवन में किया गया।...
भरनो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो के तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तीन दिनी कैम्प का आयोजन प्रखंड के सभी पंचायत भवन में किया गया। जिसका रविवार को समापन हुआ।शिविर में 45 और 60 वर्ष से ऊपर के कुल 194 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। सभी वैक्सीन लेकर काफी राहत और सुरक्षित महसूस कर रहें हैं। इस बाबत स्वास्थ्य केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के लोग रुचि नही दिखा रहें हैं । उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र आकर भी कोरोना का टीका ले सकते हैं। शिविर को सफल बनाने में एएनएम,एमपीडब्ल्यू, सीएचओ,सहिया, सेविका ने सराहनीय भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।