रायडीह के सुगाकाटा में युवती ने फांसी लगाकर दी जान
रायडीह के सुगाकाटा में 19 वर्षीय ज्योति कुमारी ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता के अनुसार, ज्योति सामान्य दिन की तरह रात का खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी। सुबह उसे फंदे से...
रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह थाना के सुगाकाटा की 19वर्षीय ज्योति कुमारी ने रविवार की रात अपने घर में फांसी से झूलकर आत्महत्या कर ली। पिता मदन नगेशिया के मुताबिक सामान्य दिनों की तरह रात में खाना खाकर ज्योति अपने कमरे में सोने चली गयी। सोमवार की सुबह देर तक उसके नहीं जगने पर दूसरे कमरे के सहारे उसे देखने का प्रयास किया गया। ज्योति कमरे में अंदर फंदे से लटकी दिखी। बाद में उसे फंदे से उतारा गया। मौके पर रायडीह सिकोई मुखिया तबीता तिर्की पहुंची और घटना की जानकारी रायडीह पुलिस को दी। थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा। युवती के सुसाइड के कारणों को खुलासा नहीं हो सकता है। पूर्व में युवती पढ़ाई छोड़ घर में रहने लगी थी। आंरभिक स्तर पर युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।