Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsWorld Red Cross Day Celebrated with Enthusiasm at Xavier Public School Jadugoda

क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, टीम बी बनी विजेता जादूगोड़ा । संवाददाता जादूगोड़ा के डोरकासाई गांव स्थित जेवियर पब्लिक स्कू

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 9 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

जादूगोड़ा। जादूगोड़ा के डोरकासाई गांव स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में विश्व रेड क्रॉस दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेडक्रॉस थीम पर आधारित क्विज प्रतियोगिता रही। पहला चरण - प्रारंभिक राउंड (प्रेलिम्स), जिसमें कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों से रेडक्रॉस से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गए। कुल 50 छात्र का चयन हुआ। इन छात्रों को 5-5 के समूह में बांटकर कुल दस टीमों में विभाजित किया गया। फाइनल राउंड में सभी दस टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल चार राउंड हुए, कड़ी टक्कर के बाद टीम बी विजेता घोषित हुई।

वहीं इस विजेता टीम बी में कक्षा नौवी के आयुष कुमार, एगरवाही के राहिल सोरेन, आठवी के दसमत मुर्मू,सातवीं के विकाश साव टीम डी द्वितीय स्थान पर रही जबकि टीम जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन द्वारा पुरस्कार एवं बधाई प्रदान की गई। इस क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को रेड क्रॉस की गतिविधियों, सिद्धांतों एवं उसके मानवतावादी दृष्टिकोण से अवगत कराना था, जिसमें विद्यालय को पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें