डायट में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण शुरू
चाकुलिया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा और झारखंड पाठ्यचर्या 'नन्हे कदम' पर चर्चा की गई। कार्यशाला में डायट के संकाय...

चाकुलिया। चाकुलिया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरुवार से दो दिवसीय आंगनबाड़ी सेविकाओं का आनंददायी शिक्षण पर आधारित कार्यशाला का आयोजन शुरू किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के महत्व पर और झारखंड पाठ्यचर्या (नन्हे कदम) का परिचय एवं उसमें दिए गए दैनिक गतिविधियों पर चर्चा और मार्निंग सर्कल गतिविधियों पर चर्चा कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डायट के संकाय सदस्य बसंत कुमार मुंडा, जूथिका भकत, अंकिता चंपा मुर्मू और विक्टर विजय समद प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। मौके पर विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के पिंटू दास, सुमन गोस्वामी और प्रशांत कुमार महतो, शिक्षक जगदीश चंद्र महतो और भूदेव कुमार पाल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।