चाकुलिया: ग्रामीण चिकित्सक के घर में रखे 50 बोतल सलाइन पी गया हाथी, किसान को पहुंचाया भारी नुकसान
चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत में एक जंगली हाथी ने बांकशोल और पाकुड़िया गांव में उत्पात मचाया। हाथी ने किसान मदन मुर्मू के धान को बर्बाद किया और चिकित्सक डॉ सुभाष महतो के घर में रखी 50 बोतल सलाइन...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बांकशोल और पाकुड़िया गांव में विगत रात्रि एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। बांकशोल में मदन मुर्मू नमक किसान को भारी नुकसान पहुंचाया। पाकुड़िया में हाथी ने ग्रामीण चिकित्सक डॉ सुभाष महतो के घर में रखे 50 बोतल सलाइन पी गया। हाथी के उत्पात से ग्रामीण रात भर दहशत में रहे। बांकशोल में हाथी ने मदन मुर्मू के घर में रखे करीब तीन क्विंटल धान को खाकर और छींटकर बर्बाद कर दिया है। हाथी ने उनके घर के आंगन में स्थापित समरसेबल को तोड़ दिया। घर के बर्तनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद हाथी ने उनके बागान में लगी केले और लौकी की फसल को तहस नहस कर दिया। हाथी के भय से परिवार के सदस्य सहमे रहे। बांकशोल में उत्पात मचाने के बाद हाथी पाकुड़िया में गांव के डॉ सुभाष महतो के घर में रखे 50 बोतल सलाइन को पी गया। डॉक्टर महतो ने बताया कि हाथी सलाइन की बोतल को मुंह में लेता था और सलाइन पीकर बोतल फेंक देता था। फिलहाल उक्त जंगली हाथी बांकशोल के काजू जंगली में शरणागत है। इसके कारण इस पंचायत के गांवों में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।