लोधाशोली में हाथी ने दो घरों को तोड़ा
चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव में एक जंगली हाथी ने फिर से उपद्रव मचाया। हाथी ने महिला कुलो बाला गोप के घर की दीवार तोड़ दी, लेकिन महिला सुरक्षित रही। हाथी ने एक अन्य घर को भी नुकसान पहुँचाया और धान...

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव में एक जंगली हाथी का उपद्रव जारी है। विगत रात्रि भी उक्त हाथी गांव में घुस आया। हाथी ने गांव की महिला कुलो बाला गोप के घर की दीवार को हाथी ने तोड़ दिया। संयोग था कि महिला घर के अंदर दीवार के पास नहीं सोई थी। इसलिए वह बाल-बाल बच गयी। महिला नहीं बताया कि अक्सर वह घर की दीवार के पास ही सोती थी। परंतु विगत रात्रि वह वहां नहीं सोई थी। इसलिए उसकी जान बच गई। इसके बाद उक्त हाथी ने गांव के अनाम गोप के घर पर हमला किया और घर को क्षतिग्रस्त कर एक बोरी धान खा गया। विदित हो कि विगत चार-पांच मार्च की रात भी युक्त हाथी ने गांव में तीन घरों को तोड़ डाला था। इस हाथी के उपद्रव से ग्रामीण भयभीत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।