Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाWeekly Market in Chakulia Faces Neglect No Shelters for Vendors

चाकुलिया: केरूकोचा हाट में शेड नहीं होने से दुकानदारों को होती है परेशानी

चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत के केरूकोचा में हर मंगलवार साप्ताहिक हाट लगती है, लेकिन दुकानदारों के लिए आज तक शेड का निर्माण नहीं हुआ है। इसके कारण उन्हें झुग्गियों में दुकान लगानी पड़ती है। हाट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 20 Nov 2024 03:11 PM
share Share

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत के केरूकोचा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 के किनारे मंगलवार को साप्ताहिक हाट लगती है। इस हाट में दुकानदारों के लिए आज तक शेड का निर्माण नहीं हुआ है। इसके कारण दुकानदार झुग्गी झोपड़ियां में अपनी दुकान लगाते हैं।जानकारी हो कि यह हाट घाटशिला अनुमंडल की एक प्रमुख हाट है। प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक हाट लगती है और इस हाट में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के भी क्रेता और विक्रेता आते हैं। घाटशिला अनुमंडल के कई प्रखंडों के किसान उत्पादित सब्जियों को बेचने के लिए इस हाट में आते हैं। परंतु यह हाट आज भी उपेक्षा का दंश झेल रही है। हाट में सुविधाओं का अभाव है। दुकानदारों के लिए शेड का निर्माण नहीं हुआ है। दुकानदार फूस की झुग्गी झोपड़ियों में अपनी दुकान लगाते हैं। बरसात और गर्मी के मौसम में इस हाट में आने वाले क्रेता और विक्रेताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें