बड़मारा के मुंडा टोला में जल मीनार का पाइप फटने से परेशानी
चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा गांव में जल मीनार का पाइप फट गया है, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दो महीने से पाइप की मरम्मत नहीं हो रही...
चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत बड़ामारा गांव के मुंडा टोला में स्थापित जल मीनार का पाइप फट जाने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पाइप फटने के कारण ग्रामीणों को पेयजल लेने में समस्या हो रही है। क्योंकि जल मीनार की टंकी से पानी बह जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को सूचना देने के बावजूद पाइप की मरम्मत नहीं हो रही है। टोला के सुभाष मुंडा और आकाश मुंडा ने बताया कि टोला में स्थापित जल मीनार का पाइप दो महीन पूर्व फट गया है। इसके कारण टंकी का पानी खाली हो जा रहा है। टंकी का पानी बेकार में वह जा रहा है। इससे टोला के 20 परिवार को पेयजल लेने में परेशानी हो रही है। विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।