Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाWater Tower Pipe Burst in Badamara Village Leads to Water Wastage and Drinking Water Crisis

बड़मारा के मुंडा टोला में जल मीनार का पाइप फटने से परेशानी

चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा गांव में जल मीनार का पाइप फट गया है, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दो महीने से पाइप की मरम्मत नहीं हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 22 Nov 2024 03:49 PM
share Share

चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत बड़ामारा गांव के मुंडा टोला में स्थापित जल मीनार का पाइप फट जाने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पाइप फटने के कारण ग्रामीणों को पेयजल लेने में समस्या हो रही है। क्योंकि जल मीनार की टंकी से पानी बह जा रहा है।‌ ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को सूचना देने के बावजूद पाइप की मरम्मत नहीं हो रही है। टोला के सुभाष मुंडा और आकाश मुंडा ने बताया कि टोला में स्थापित जल मीनार का पाइप दो महीन पूर्व फट गया है। इसके कारण टंकी का पानी खाली हो जा रहा है।‌ टंकी का पानी बेकार में वह जा रहा है। इससे टोला के 20 परिवार को पेयजल लेने में परेशानी हो रही है। विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें