Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsWater Supply Issues Addressed in Musabani Villagers Demand Solutions

सुचारु रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत लेकर बीडीओ के पास पहुंचे डूंगरीडीह के ग्रामीण

मुसाबनी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 40 हजार घरों को पानी की पाइपलाइन से आपूर्ति की जा रही है। हालांकि, धोबनी पंचायत के डूंगरीडीह गांव में पानी की कमी की शिकायतें आई हैं। ग्रामीणों ने बीडीओ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 22 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
सुचारु रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत लेकर बीडीओ के पास पहुंचे डूंगरीडीह के ग्रामीण

मुसाबनी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा वृहद पैमाने पर लगभग 40 हज़ार घरों को पाइपलाइन द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है, इसके तहत रोजाना निर्धारित क्षेत्र को लगभग एक घंटा पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में विशाल टैंक बनाये गए हैं, जिनमें मोटर द्वारा पानी को जमा किया जाता है, फिर समय अनुसार इसकी सप्लाई की जाती है। परंतु कई क्षेत्रों में पानी की निर्वाध आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की जाती हैं, इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के धोबनी पंचायत स्थित डूंगरीडीह गांव के ग्रामीण अंश 19 के पूर्व पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के लिए ग्रामीण स्वच्छता समिति द्वारा जिला पूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाई गई है परंतु पंप ऑपरेटर की मनमानी के चलते सुचारू रूप से जलापूर्ति नहीं हो पाती है, कई बार जलापूर्ति सुचारू रूप से करने का आग्रह किया गया, परंतु इसका कोई असर नहीं हुआ इसके साथ ही बुद्धेश्वर मुर्मू ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता को बताया कि डूंगरीडीह क्षेत्र में लगभग 35 घर है यह थोड़ी ऊंचाई पर बसा हुआ गांव है। यहां पेयजल आपूर्ति करने पर भी पानी का प्रेशर काफी कम रहता है। इसके लिए कई बार विभाग से आग्रह किया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने बीडीओ को बताया कि विभाग से बात कर ग्रामीणों की मांग है कि गुरुद्वारा के पास पानी टंकी से इस गांव को जोड़ा जाए ताकि ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके क्योंकि यह पानी के टंकी इस गांव से काफी करीब है, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग से इस मामले में बात कर उन्हें सुचारू रूप से सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया जाएगा। इस अवसर पर वीरेन मार्डी, राकेश कुमार मदीना, महेंद्र नायक, खुदी राम महतो, भुनेश्वर गोप, गंगा मुर्मू सही काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें