Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाVoting Enthusiasm Soars in Baharagora Assembly Elections

बहरागोड़ा में उत्साह व शांतिपूर्ण वातावरण से सम्पन्न हुआ मतदान

बहरागोड़ा विधानसभा में चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे शुरू हुई। मतदाता, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। कई माता-पिता अपने बच्चों को मतदान का महत्व समझाते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 14 Nov 2024 02:34 AM
share Share

बहरागोड़ा विधानसभा में चुनाव के दौरान चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। सभी महिला पुरुष मतदाता अपना मत का प्रयोग करने के लिए लगातार मतदान केन्द्र पर जा रहे थे। सभी मतदाताओं के बीच मतदान करने का जोश सर चढ़कर बोल रहा था। बुजुर्ग महिला पुरुष अपना मतदान केंद्रों में बहुमूल्य वोट दर्ज कराने के लिए पहुंचे। महापर्व में अपनी-अपनी भूमिका निभाने के लिए मतदाता काफी जागरूक व उत्साहित दिखे शहर से लेकर गांव तक बड़ी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए निकले। अहले सुबह जलपान छोड़ मतदाताओं ने मतदान किया। कई मतदाता अपने परिजनों, छोटे बच्चों और पड़ोसियों के साथ मतदान को पहुंचे थे। माता-पिता के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे और मतदान केंद्र के बाहर जमकर मस्ती किया। वहीं मतदान के बाद सोशल मीडिया पर भी मतदाताओंने ने अपनी-अपनी सेल्फी अपलोड कर अन्य मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की। वहीं कई माता-पिता ऐसे भी दिखे जिन्होंने अपने बच्चों को मतदान केंद्र ले जाकर इसका महत्व समझाया। परिजनों संग पहुंचे ऐसे बच्चे मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें