पोटका में मतदाताओं को किया गया जागरूक
पोटका विधानसभा के एआईआरओ सह अंचलाधिकारी निकिता बाला ने रविवार को नारदा पंचायत के मांगड़ू और कोवाली पंचायत के चाड़राडीह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की और...
पोटका। पोटका विधानसभा के एआईआरओ सह अंचलाधिकारी निकिता बाला के द्वारा रविवार को पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव नारदा पंचायत के मांगड़ू एवं कोवाली पंचायत के चाड़राडीह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी निकिता बाला ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरीक की जिम्मेदारी बनती है । अगामी 13 नवंबर 2024 को सभी निर्धारित समय मे अपने मतदान बूथ मे जाकर आवश्य मतदान करें एवं आसपास के ग्रामीणों से भी मतदान करने की अपील करे. इस दौरान अंचलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान मुख्य रूप से कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान समेत अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।