जमीन विवाद को लेकर उपमुखिया के पति को मारकर किया घायल
गालूडीह में उपमुखिया आशा रानी महतो के पति तारापोदो महतो पर भूमि विवाद के कारण चार लोगों ने रॉड से हमला किया, जिसमें उनका हाथ टूट गया। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया और हमले में प्रयुक्त रॉड...

गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतरू अर्धनिर्मित घर के आगे एन एच 18 के पास उल्दा पंचायत के उपमुखिया आशा रानी महतो के पति तारापोदो महतो के साथ मारपीट की गई। तारापोदो पर रॉड से हमला किया गया जिसमें उनका हाथ टूट गया है। घटना के बाद उन्हे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों में रश्मि चक्रवर्ती, जितेंद्र दुबे, एम विजय और जगन्नाथ गोराई शामिल है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए रॉड के अलावा अर्धनिर्मित मकान से एक पिस्तौल और दो मैगजीन भी बरामद किए है जिसमें 15 गोलियां भी पाई गई है।
पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। तारापोदो महतो के अनुसार जितेंद्र दुबे ने उक्त स्थान पर जमीन खरीदी थी। उसी जमीन के आगे उनकी जमीन है जिसपर जितेंद्र दुबे कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। अंचल द्बारा किये गये जमीन के सीमांकन की जगह पिलर गाड़ा गया था। सोमवार को जितेंद्र की साली रश्मि चक्रवती ने फोन कर बुलाया, नहीं जाने पर फोन पर बहुत धमकाया। मंगलवार को फिर बार - बार फोन कर बुला रहा थी। गालूडीह थाना में इसकी शिकायत करने के लिए जा रहा था। इसी बीच पुतरू के पास रोककर जितेन्द्र दुबे,एम विजय और जगन्नाथ गोराई ने रड और डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के बाद सटा दी पिस्तौल तारापोदो महतो ने गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें बताया कि पहले मारपीट की उसके बाद कमर से निकाल कर बंदुक सटा दिया था। उल्दा मुखिया लाल मोहन सिंह गालूडीह थाना आकर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। गालूडीह पुलिस का कहना है कि पीड़ित तारापोदो महतो की ओर से लिखित शिकायत किया गया है, पुलिस ने चार को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। पुलिस ने जितेंद्र की मोबाइल से पिस्तौल की फोटो भी बरामद की है। तारापदो ने गालीगलौज करने के बाद फाड़े मेरे कपड़े : रश्मि इस संबंध में आरोपी महिला रश्मि चक्रवती ने कहा जमीन विवाद को लेकर मैने तारापदो को बुलाया था, वह मेरे सामने आने के बाद गालीगलौज करने लगे और मेरे कपड़े फाड़ दिया, जिसके बाद हमारे समर्थक के साथ मारपीट हुई। चार आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज : पुतरु गांव स्थित एनएच पर उपमुखिया आशा रानी महतो के पति तारा पद महतो पर जानलेवा हमला मामले में महिला समेत चार पर मामला दर्ज किया गया। आरोपित को बुधवार न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि आरोपित के अर्द्धनिर्मित घर से पिस्टल एवं मैगजीन बरामद हुआ है। महिला लक्ष्मी चक्रवर्ती, मुख्य आरोपित जितेंद्र दुबे, एम विजय एवं जगन्नाथ गोराई के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एवं अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।