Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsVillagers Protest Lack of Water Supply in Hendaljudi Solar Well Out of Order

हेंदलजुली दास पाड़ा में पानी को लेकर हाहाकार

गालूडीह के हेंदलजुली पंचायत में पानी की कमी को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है। पिछले 5 महीनों से सोलर जलमीनार खराब है, जिसके कारण महिलाओं को दूर से पानी लाने में समय बर्बाद करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 15 April 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
हेंदलजुली दास पाड़ा में पानी को लेकर हाहाकार

गालूडीह। हेंदलजुली पंचायत के हेंदलजुडी दास पाड़ा में पानी को लेकर ग्रामीण के बीच असंतोष है।विगत 5 माह से सोलर जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। इससे गांव की महिलाओं को दुर से पानी लाने जाना पड़ रहा है आधा समय पानी लाने में ही बीत जा रहा है ।पानी लाने के लिए महिलाओं को लम्बी दुरी तय करनी पड़ रही है। इसके लिए गांव वालों ने वार्ड सदस्य, मुखिया मिर्जा हांसदा को कई बार जलमीनार खराब होने को लेकर सुचित किया पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। गर्मी का मौसम में पानी मुख्य सहारा है। पानी के बिना सभी काम अधुरा है।इधर सोलर जलमीनार पानी को लेकर विरोध जताते महिला मिनी वाला गोप,पुष्पों सिंह,पोदमा दास,जानकी कर्मकार, शांति दास, सुशीला गोप, मिताली दास, यमुना दत,मोनिका दास आदि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें