Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाVillagers Protest Against Ration Dealer in Dumaria for Delayed Distribution

राशन डीलर के खिलाफ कार्डधारियों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया ज्ञापन पत्र

डुमरिया प्रखंड के कोलाबाड़ीया गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलर बाबलु सोरेन के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने बताया कि डीलर ने तीन से चार महीने से राशन का वितरण नहीं किया। ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 30 Sep 2024 04:53 PM
share Share

डुमरिया।डुमरिया प्रखंड धोलाबेड़ा पंचायत के कोलाबाड़ीया गांव की ग्रामीणों ने सोमवार को राशन डीलर बाबलु सोरेन के खिलाफ तीन से चार माह तक कार्डधारकों को राशन वितरण नही करनें की शिकायत पत्र प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई।कोलाबाड़ीया गांव की मांझी बाबा ओपेन सोरेन के नेतृत्व में 8 किलोमीटर दूरी से प्रखंड कार्यालय में 136 कार्डधारियों की हस्तांतरित युक्त ज्ञापन पत्र को आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपे गयें।ज्ञापन पत्र में कहा गया कि कोलाबाड़ीया गांव की डीलर बाबलु सोरेन ने किसी को तीन-चार माह से कार्डधारकों को रशन का वितरण प्राप्ति नहीं पायी हैंइस पर आक्रोशित कार्डधारियों ने डीलर बाबलु सोरेन की अनुज्ञाप्ती रद्द करें एवं टेक में बुरूटोला महिला समिति चाटानीपानी में सभी राशन कार्डधारियों को हस्तांतरित किया जाय।मौके पर झामुमो कोषाध्यक्ष चैतान मुर्मू,गुजाई सोरेन, लाछू मुर्मू,सुकलाल मुर्मू, रामू सोरेन,माझीया सोरेन,राम सोरेन, सलमा सोरेन,हिंसी टुडू, धानी सोरेन समेत सैकड़ों महिला एवं पुरूष मौजुद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें