खैरपाल में पहलगाम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
खैरपाल गांव में ग्रामीणों ने कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को नम आंखों से याद किया गया। सभा में समाजसेवी मृणाल...
पोटका। प्रखंड के खैरपाल गांव के शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए यात्रियों की आत्मा शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों द्वारा पूरे गांव में कैंडल मार्च निकाला और शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तदुपरांत शिव मंदिर प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर समाजसेवी मृणाल पाल ने कहा कि पहलगाम में हिंदुओं पर धर्म पूछ पूछ कर हत्या करने वाले आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सेवानिवृत्त शिक्षक भवेश पाल ने इस घटना को साजिश करार दिया। उन्होंने कहा हिंदुओं को निशाना बनाकर नृशंस हत्या जिसने रचा है उसके विरुद्ध कड़ी सजा होनी चाहिए। यह एक जघन्य एवं निंदनीय कृत्य है। अंत में सभी ने भारत माता की जय एवं पाकिस्तान हाय हाय का नारा लगाया।शोकसभा में अमृत दास ,हृदया नंद दास, शिवकुमार दास, भवेश पाल मृत्युंजय राणा, बादल राणा, विद्युत पाल, मानिक राणा, पल्लब भट्ट मिश्रा, शिवकुमार दीक्षित, दिनेश पाल,सहदेव पाल, बलराम दास , शरतचन्द्र दास, गौरांग साउ, अरविंद पाल,त्रिनाथ पाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।