Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाVillagers in Nakdoha Face Water Crisis Due to Faulty Solar Water Pump

नाकदोहा में एक साल से सोलर जलमीनार खराब, गहराया जल संकट

बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत के नाकदोहा गांव में सोलर जलमीनार एक साल से खराब है, जिससे 38 परिवारों के 210 लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने पीएचडी विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 18 Nov 2024 06:34 PM
share Share

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पाथरा पंचायत के नाकदोहा गांव में एक साल से सोलर जलमीनार खराब पड़ी है। ग्रामीणों ने इस समस्या को ले कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तथा पीएचडी विभाग को सूचना दी गई। विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, हलोधर सोरेन, रूम्फा सोरेन, रवीन्द्र नाथ सोरेन, कुनाराम सोरेन, मायनो सोरेन, सोमवारी सोरेन, रोमनी सोरेन, श्याम सोरेन, कमल हांसदा, नगेन सोरेन, अलकेन्द्र हांसदा, कापरा हांसदा, कमल कृष्णो हांसदा, राधी हांसदा, जगतपति हांसदा, लेवो हांसदा, मायावती हांसदा ने कहा की पिछले एक साल से पानी की समस्या है। पानी की समस्या से 38 परिवार में लगभग 210 लोग परेशान हैं। दूसरे टोला से पानी लेकर घर परिवार चलाना पड़ रहा है। विभाग द्वारा आज तक जलमीनार दुरुस्त नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीणों ने जिला परिषद फूलमानी मुर्मू को जलमीनार दुरुस्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे ग्रामीणों के पानी की समस्या को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सोलर जलमीनार दुरुस्त करने की मांग करेंगे। इस मौके पर विश्वजीत राणा, लिपू गिरि, कृष्ण मन्ना, ठाकुरदास मुर्मु, सोवामनी सोरेन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें