वर्षों से बंद पड़े स्ट्रीट लाइट से ग्रामीण नाराज
छोटा पारुलिया पंचायत के गुड़ूरसाई गांव में स्थित सोलर स्ट्रीट लाइट कई वर्षों से खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो साल से लाइट के खराब होने के कारण हरि मंडप अंधेरे में है। मैकेनिक द्वारा जांच के...
प्रखंड क्षेत्र के छोटा पारुलिया पंचायत अंतर्गत गुड़ूरसाई गांव के हरि मंडप में स्थित सोलर स्ट्रीट लाइट विगत कई वर्षों से खराब पड़ी है। सोलर स्ट्रीट लाईट खराब होने पर ग्रामीण संबंधित विभाग के प्रति काफी नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से सोलर स्ट्रीट लाइट खराब होने पर रात के अंधेरे में हरि मंडप अंधेरा पसर जाता है। वहीं विभाग की ओर से लाइट को सुचारू रूप से चालू करने के लिए पिछले कुछ दिन पूर्व मैकेनिक द्वारा जांच पड़ताल किया गया था। लेकिन आज तक स्ट्रीट लाइट दुरुस्त नहीं हो सका। मैकेनिक आकर जांच करने के दौरान बैटरी खराब पाया और बैटरी बदलने की बात कहकर बैटरी अपने साथ ले गए। जिसके लिए ग्रामीण स्थानीय जन प्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग को कई बार अवगत करा चुके हैं। फिर भी कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीण काफी नाराज है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।