ग्रामीणों ने की स्वर्णरेखा घाट को सुरक्षित रखने की मांग
बहरागोड़ा के बामडोल गांव के ग्रामीणों ने सार्वजनिक नदी घाट की सुरक्षा के लिए अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि स्वर्णरेखा नदी घाट का सामूहिक उपयोग किया जाता है और 0.5 किलोमीटर दूर अवैध...

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सार्वजनिक नदी घाट को सुरक्षित रखने के संबंध में अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बामडोल गांव में स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट को हमलोग सामूहिक उपयोग करते हैं। हमारे सार्वजनिक नदी घाट से 0.5 किलोमीटर की दूरी पर अवैध बालू का कारोबार होता है। वहीं नदी तक जाने के रास्ते पर गड्ढा खोदने से अवैध बालू का कारोबार बंद हो सकता है। लेकिन जहां पर स्थल को चिह्नित कर गड्ढा खुदाई प्रारंभ किया गया है वहां अवैध बालू का कारोबार नहीं होता है। हमलोग नहाना, मवेशियों को पानी पिलाना जैसे कार्य सार्वजनिक रूप से करते हैं। इसलिए सार्वजनिक नदी घाट को छोड़कर अवैध बालू कारोबार के जगह गड्ढा खुदाई की जाए। मौके पर ग्रामीणों में चित्तरंजन महतो, अरुण नायक, पद्मावती नाइक, सुवासी नाइक, अलका कालिंदी समेत अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।