सुख समृद्धि के लिए की गई गामदेवती मां माटखाल बूढ़ी की पूजा
बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा गांव में बुधवार को सुख-समृद्धि की कामना करते हुए ग्राम देवती की पूजा की गई। पुजारी कराली किंकर त्रिपाठी द्वारा हवन पाठ किया गया। हर वर्ष शीतला पूजा के एक दिन बाद यह पूजा...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित के ग्राम देवती मां माटखाल बूढ़ी थान में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए बुधवार को ग्राम देवती की पूजा की गई। पुजारी कराली किंकर त्रिपाठी के द्वारा माता के समक्ष हवन पाठ किया गया। मुख्य पुजारी संभु देहुरी,धर्मा देहुरी,बांछा देहुरी ने बताया कि क्षेत्र में गांव की सुख-समृद्धि के ग्राम देवती की पूजा की जाती है। हर वर्ष गांव के शीतला पूजा समापन के एक दिन के बाद ग्रामदेवती मां माटखाल बूढ़ी की पूजा होती है। जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल होकर पूजार्चना करते हैं तथा पूजा समापन के बाद खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस पूजा को सफल बनाने के लिए पूरे ग्रामवासी जूटे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।