गालूडीह के मंदिर कुंज में विराजमान हुईं विग्रह अष्ट सखी मूर्ति

दारीसाई राधा रानी नवकुंज मंदिर में विग्रह अष्ट सखी मूर्ति और अष्ट मंदिर कुंज का प्राण प्रतष्ठिा समारोह गुरुवार को विधि-विधान से संपन्न हुआ। इससे पहले कुलियाना स्वणरेखा नदी घाट से नौ कलश महिलाओं...

हिन्दुस्तान टीम घाटशिलाFri, 16 Nov 2018 04:28 PM
share Share

दारीसाई राधा रानी नवकुंज मंदिर में विग्रह अष्ट सखी मूर्ति और अष्ट मंदिर कुंज का प्राण प्रतष्ठिा समारोह गुरुवार को विधि-विधान से संपन्न हुआ। इससे पहले कुलियाना स्वणरेखा नदी घाट से नौ कलश महिलाओं द्वारा मंदिर में लाया गया। पूजा पाठ की सारी व्यवस्था बाबा विनय दास जी की देखरेख में संपन्न हुआ। अष्ट सखी ( राधा की आठ सखियां) ललिता,विशाखा, चत्रिा,चमकलता, तुंगवद्यिा, इंदुलेखा, रंगदेवी,श्रीदेवी को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर कुंज में स्थापित कर दिया गया। इस उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में सुबह से शाम तक नाम कीर्तन का आयोजन किया गया।आस पास के कई कीर्तन मण्डली ने भाग लिया। अमृत वाणी,सत्संग के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पुजा पाठ में आस पास के साथ ही साथ दुर दराज के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया और पूजा पाठ की। मंदिर प्रांगण को फुलों से सजा दिया गया था। श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुटने लगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें